NDTV SHARE PRICE : प्रणय और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद एनडीटीवी के शेयरों में उछाल, रवीश कुमार ने भी चैनल को कहा अलविदा
NDTV SHARE PRICE: After the resignation of Pranay and Radhika Roy, NDTV shares surge, Ravish Kumar also said goodbye to the channel
नई दिल्ली। NDTV के प्रमोटर्स प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद NDTV के शेयरों में उछाल जारी है. आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटरों के पद से उनके इस्तीफे के बाद से एनडीटीवी के शेयरों में तेजी आ रही है. बता दें कि कल ही एनडीटीवी के कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल, NDTV के प्रमोटर प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने तत्काल प्रभाव से निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड के शेयरों में बढ़त हुई. NDTV के शेयरों में आज भी अपर सर्किट लगा है. आज बीएसई में सुबह से कंपनी का शेयर 470.05 रुपये पर बना हुआ है. +4.99% की बढ़त के साथ, स्टॉक लगातार बढ़ रहा है.
बुधवार को भी कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा. कंपनी की ओर से बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, अब सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैह चेंगलवारायण आरआरपीआरएच के बोर्ड में निदेशक होंगे. खबर सामने आने के बाद शेयरों में उछाल आया है. निवेशकों का सेंटिमेंट बढ़ा है और एनडीटीवी के शेयर लगातार पांच दिनों से चढ़ रहे हैं. बुधवार को इसके शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
बुधवार को NDTV का शेयर 447.70 रुपये तक चढ़ गया, जबकि मंगलवार को NDTV का शेयर बीएसई पर 426.40 रुपये पर बंद होने के बाद 447.70 रुपये के ऊपर सर्किट पर खुला.