Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

NDA PARLIAMENT MEETING : ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, पीएम मोदी का संसद में सम्मान

NDA PARLIAMENT MEETING : Echo of Operation Sindoor, PM Modi honoured in Parliament

नई दिल्ली। संसद भवन के ऑडिटोरियम में सोमवार को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत से हुई, जहां एनडीए सांसदों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से उनका अभिनंदन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एनडीए सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर प्रस्ताव पारित किया और पीएम मोदी को इसके लिए बधाई दी। बैठक में महिला सांसद अग्रिम पंक्ति में मौजूद रहीं। पीएम मोदी सांसदों को संबोधित करते हुए तिरंगा यात्रा, विपक्ष की रणनीति और मौजूदा संसद सत्र के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

यह बैठक संसद के मानसून सत्र के बीच बुलाई गई है, जो विपक्ष के विरोध और गतिरोध के कारण अब तक ठप रहा है। बैठक का महत्व इसलिए भी है क्योंकि 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। एनडीए को 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करना होगा, जबकि चुनाव की संभावित तिथि 9 सितंबर तय है।

संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त को समाप्त होगा और इस दौरान एनडीए अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के साथ-साथ विपक्ष के विरोध का जवाब देने की रणनीति तैयार करेगा।

 

 

 

Share This: