chhattisagrhTrending Now

Naxalite encounter: माड़ मुठभेड़ 5 नक्सली हुए ढेर, शव लेकर लौट रहे जवान

Naxalite encounter: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर के सरहद पर सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की तस्वीर जारी की है, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला और 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। उनके पास से एक इंसास रायफल, एक SLR, 12 बोर रायफल बीजीएल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। जवान नक्सलियों के शव पखांजूर से कांकेर लेकर आ रहे हैं। यहीं उनकी शिनाख्ती की जायेगी।

कल से जारी थी मुठभेड़

उल्लेखनीय है कि, कांकेर और नारायणपुर के सरहद पर सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। सुबह 8 बजे से जारी मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं, जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल है। नक्सलियों के डेरे से जवानों ने इंसास और एसएलआर रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किया गया है। जवानों के हमले से घबराए नक्सली बिखर गए है, जिन्हें खोजने के लिए अभी भी ऑपरेशन जारी है। लगभग 2 बजे तक चली गोलीबारी के बाद जवान अभी भी नक्सलियों की तलाश में लगे हुए है।

दो जवान हुए घायल

कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी, बीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सलियों के खात्मे में जुटी हुई है। सुबह 8 बजे नक्सलियों का सामना कांकेर डीआरजी की टीम से हुआ। जिसमें जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वही इस मुठभेड़ में डीआरजी और बस्तर बटालियन के दो जवान घायल हुए है, जिन्हें रायपुर एयर लिफ्ट कर दिया गया है।

रातभर जारी रहा ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि, फोर्स ने चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है। ताकि, नक्सली किसी भी तरफ से भागने में कामयाब ना हो सकें। यही वजह है कि, आज की रात भी फोर्स के जवान जंगल में ही बिताएंगे और नक्सलियों को खोजने रात भर ऑपरेशन जारी रहेगा। माड़ के इलाके में लगातार जवानों को मिल रही सफलता से साफ है कि, नक्सलियों का सबसे सेफ जोन है, अब उनके लिए डेंजर जोन बन चुका है।

 

Share This: