Naxal Encounter News :बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता, 17 लाख के इनामी दो महिला समेत 4 माओवादी ढेर

Naxal Encounter News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ में मारे गए दो महिला समेत 4 नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के सक्रिय सदस्य थे और इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक और नक्सल सामग्री भी बरामद की है।
मारे गए माओवादियों की पहचान
बीजापुर पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पहचान में जिन माओवादियों के शव मिले हैं, उनके नाम और भूमिकाएं इस प्रकार हैं:
हुंगा (एसीएम, प्लाटून-10, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो) – 5 लाख रुपये का इनामी
लक्खे (एसीएम, प्लाटून-30, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो) – 5 लाख रुपये का इनामी
भीमे (एसीएम, डीएसजेडबी) – 5 लाख रुपये का इनामी
निहाल ऊर्फ राहुल (पार्टी सदस्य) – 2 लाख रुपये का इनामी, ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम हेड संतोष का गार्ड
मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार और सामग्री
मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद हुई। इनमें एक SLR राइफल के साथ तीन मैग्जीन और 15 जिंदा राउंड, एक इंसास राइफल के साथ तीन मैग्जीन और 40 जिंदा राउंड, एक 303 रायफल के साथ एक मैग्जीन और 16 राउंड, एक बीजीएल लांचर (सुरखा) के साथ तीन नग सेल, एक सिंगल शॉट 315 बोर रायफल, एक 12 बोर बंदूक और उसके 12 जिंदा सेल शामिल हैं। इसके अलावा, एके-47 के आठ जिंदा राउंड, एक ग्रेनेड, बीजीएल के छोटे सेल, दैनिक उपयोग की सामग्री और बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है।