
‘National Mathematics Day’ celebrated at OP Jindal University
रायगढ़, 23 दिसंबर 2022
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ में धूमधाम से मनाया गया “नेशनल मैथेमेटिक्स डे” । 22 दिसंबर को विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ साइंस द्वारा श्रीनिवास रामानुजन की जयंती जिसे ‘नेशनल मैथेमेटिक्स डे’ के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्साह के साथ मनाया गया। गणित विभाग द्वारा संयोजित ‘नेशनल मैथेमेटिक्स डे’ कार्यक्रम में ‘पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन’ एवं मैथ्स क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और स्कूल के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
ज्ञातव्य हो की भारतीय गणितीय प्रतिभा श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। छात्रों को गणित के विकास और मानवता के विकास में इसके महत्व के बारे में बताया जाता है। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में गणित के महत्व के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ़ साइंस के विद्यार्थियो द्वारा गणित से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियां दी गयीं तथा गणित क़्विज में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। पावर प्वाइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता में उदिता सिंह ठाकुर, डॉली देवांगन एवं चेतना पटेल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ;एवं क़्विज में मयंक पटेल, हिमांशी शर्मा एवं मनस्विनी पात्रा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ महाशक्ति महामाया (विभागाध्यक्ष -सिविल विभाग ), डॉ संदीप बिस्वाल (सहायक प्राध्यापक – विद्युत विभाग), डॉ सरोज कुमार चंद्रा (सहायक प्राध्यापक – कंप्यूटर विज्ञान विभाग) उपस्थित रहे। डॉ गिरीश चंद्र मिश्र, एसोसिएट डीन- स्कूल ऑफ़ साइंस एवं अन्य अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 छात्रों ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ़ साइंस के सभी छात्र एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
स्कूल ऑफ़ साइंस द्वारा ‘नेशनल मैथेमेटिक्स डे’ के अवसर पर सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने पूरी आयोजन टीम एवं सभी छात्रों को बधाई दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम संयोजको- डॉ सौम्या सिंह, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ देबस्मिता समल, डॉ कविता पटेल एवं अन्य सहयोगियों के प्रति छात्रों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।