Trending Nowशहर एवं राज्य

NATIONAL CONTENT CREATOR AWARD : यूथ इन्फ्लूएंसर्स को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

NATIONAL CONTENT CREATOR AWARD: PM Modi honored youth influencers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया. पीएम ने इस दौरान कई कंटेट क्रिएटर्स को पहला नेशनल कंटेंट क्रिएटर अवॉर्ड दिया. यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ स्टोरी टेलर अवॉर्ड सहित बीस श्रेणियों में दिया गया है. इनमें द डिसरप्टर ऑफ दि ईयर, सेलेब्रिटी क्रिएटर ऑफ दि ईयर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इंपेक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेस्डर ऑफ दि ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रेवल क्रिएटर अवॉर्ड, स्वच्छता एंबेस्डर अवॉर्ड शामिल हैं.

इसके अलावा इन्फ्लुएंसर्स को दि न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एंड फीमेल), बेस्ट क्रिएयर इन फूड कैटेगिरी अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटिगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटिगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर की कैटिगरी में भी सम्मानित किया गया है.

किसे-किसे और क्यों मिला अवॉर्ड, देखिए लिस्ट

कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर – मैथली ठाकुर –

मैथिली ठाकुर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. अपने दो छोटे भाइयों के साथ बिहार की मैथिली सोशल मीडिया पर भजन और लोकगीत गाती दिखती रही हैं. कम उम्र में ही संगीत और लोककला के प्रति उनके समर्पण ने सोशल मीडिया यूजर्स को प्रभावित किया और इसके जरिए ही थोड़ा ही सही, वे अपनी पारंपरिक जड़ों की ओर लौटने लगे. रॉक एंड पॉप म्यूजिक के इस दौर में मैथिली के गीत एक अलग ही सुकून देते हैं.

बेस्ट क्रिएटर फॉर दि सोशल चेंज – जया किशोरी –

कथावाचक के तौर पर पहचान बनाने वाली जया किशोरी ने अध्यात्म के सरलतम रूप से युवाओं का परिचय कराया है. कम उम्र से ही भागवत और रामकथा कह रहीं जया किशोरी की कथाशैली लोगों को काफी पसंद आती रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होती उनकी आध्यात्मिक बातों वाली छोटी-छोटी क्लिप भी बड़ा असर डालने वाली रही है. उन्होंने इस डिजिटल मीडिया को यूथ तक पहुंचने का मीडियम बनाया और वैदिक गीता के सार को बहुत सरल और छोटे-छोटे अंश में डिलीवर करना शुरू किया. कॉर्पोरेट्स की भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच मेट्रो-कैब से ऑफिस और घर का सफर तय करने वाले युवा अपने खाली समय में जया किशोरी की अध्यात्मिक रील्स देखना काफी पसंद करते हैं.

बेस्ट स्टोरीटेलर अवॉर्ड – कीर्तिका गोवंदासामी –

अगर आप को इतिहास में रुचि है तो यूट्यूब पर कीर्तिका गोवंदासामी की चैनल पर कभी न कभी जरूर नजर गई होगी, और एक बार उनका कंटेंट आपकी आंखों से गुजरा होगा तो उसे देखे बिना नहीं रह पाए होंगे. अपने शानदार कहानी सुनाने वाले अंदाज में कीर्तिका ऐतिहासिक तथ्यों को सामने रखती हैं और 10 मिनट के ही छोटे से समय में शताब्दियों का यात्रा करा लाती हैं. उनके इसी हुनर को कंटेट क्रिएटर्स अवॉर्ड में सम्मानित किया गया है.

बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी –

घूमना-फिरना पसंद है और कहीं जाने से पहले वहां की खासियतें जान लेना चाहते हैं तो कामिया जानी का कंटेट काफी हेल्पफुल रहा है. डिजिटल वर्ल्ड में कामिया जानी एक जाना-पहचाना नाम हैं, जो आपको घर बैठे ही पर्यटन स्थलों की सैर करा लाती हैं. उनके कंटेंट ऐसा फील कराते हैं कि जैसे आप उसी लोकेशन पर विजिट कर रहे हैं, जिसके बारे में कामिया आपको बता रही हैं. उनके ट्रेवल ब्लॉग में स्पॉट की बारीकियां ही कंटेंट का हिस्सा होती हैं जो आपको घर बैठे-बैठे ही फ्रेश फील कराती हैं.

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स –

पीएम मोदी से जब अवॉर्ड लेने के लिए ड्रू हिक्स को मंच पर बुलाया गया तो इस दौरान उन्होंने पीएम से भोजपुरी में ही बात की. यह हिक्स की खासियत भी है. इसलिए उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर का अवार्ड मिला है. ड्रू हिक्स सोशल मीडिया पर हिंदी और भोजपुरी वीडियो बनाते हैं और अमेरिका में भोजपुरी को एक अलग मुकाम दिलाए हुए हैं.

बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख –

नमन देशमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टेक्नोलॉजी कंटेंट पोस्ट करते हैं. टेक क्रिएटर Naman Deshmukh सोशल मीडिया पर टेक्नोलॉजी, वेबसाइट्स, टिप्स और ट्रिक्स, हैक्स से जुड़े वीडियो डालते हैं. उनके ये कंटेंट्स टेक्नोसेवी यूथ के लिए काफी हेल्पफुल रहते हैं. नमन को बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर अवॉर्ड मिला है. वह साल 2017 से कंटेट क्रिएटर हैं.

बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी –

गौरव चौधरी को आज पूरी दुनिया ‘टेक्निकल गुरुजी’ के नाम से जानती है. वे हिंदी में टेक्नोलॉजी से जुड़ी यू-ट्यूब वीडियो बनाने के लिए फेमस हैं. गौरव चौधरी मूल रूप से राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म साल 1991 में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अजमेर से ही की है. खबरों के मुताबिक, गौरव दुबई पुलिस को सिक्‍योरिटी से जुड़े गैजेट्स उपल्ब्ध कराते हैं. इसके अलावा वह कई अन्य संस्‍थानों को भी सिक्‍योरिटी गैजेट्स प्रोवाइड करते हैं.

बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर- आरजे रौनक –

रेडियो की एंटरटेनमेंट फील्ड में ‘बउआ’ को कौन नहीं जानता. इस किरदार और नाम के पीछे असली चेहरा RJ रौनक का ही है. बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, सेंस ऑफ ह्यूमर और सटीक सटायर डिलीवर करने की उनकी यही विधा लोगों को खूब भायी और वह उनके दिलों में जगह बनाते चले गए. राजे रौनक काफी दिनों से सोशल मीडिया पर भी हैं और यहां भी उनके फॉलोवर नंबर्स में लगातार इजाफा हो रहा है.

बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर – अंकित बैयनपुरिया –

बीते साल अंकित बैयनपुरिया अचानक ही मीडिया में काफी चर्चा में आ गए थे, जब पीएम मोदी ने उनके साथ 1 अक्टूबर को स्वच्छता के लिए श्रमदान किया था. अंकित इंस्टाग्राम पर 75-Days फिटनेस चैलेंज के लिए जाने जाते हैं. वह युवाओं को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनके छोटे-छोटे ब्लॉग उनकी दिनचर्या से जुड़े होते हैं, जो खुद को फिट रखने के लिए एक जुनूनी यात्रा की तरह होते हैं.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: