NALWA STEEL MINING PROJECT : नलवा स्टील की खनन परियोजना के लिए जनसुनवाई शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न

NALWA STEEL MINING PROJECT : Public hearing for Nalwa Steel mining project concluded peacefully and successfully
रायपुर, 25 जुलाई 2025. नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड की प्रस्तावित नाहरडीह-मघईपुर चूना पत्थर खदान परियोजना को लेकर आज खरोरा तहसील के ग्राम पचरी, अलेसुर, छड़िया, मोतिमपुर खुर्द और मघईपुर में शांतिपूर्ण जनसुनवाई आयोजित हुई। इस सुनवाई का आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (CECB) और रायपुर जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।
परियोजना के तहत 365.252 हेक्टेयर क्षेत्र में सालाना 2.45 मिलियन टन खुदाई की जाएगी, जिसमें 1.5 मिलियन टन चूना पत्थर, 0.075 मिलियन टन ऊपरी मिट्टी और 0.88 मिलियन टन ओवरबर्डन शामिल है। साथ ही 400 टन प्रति घंटे की क्षमता वाला मोबाइल क्रशर भी स्थापित किया जाएगा।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। नलवा स्टील की ओर से पर्यावरणीय प्रभाव, जल प्रबंधन, रोजगार, धूल नियंत्रण, पुनर्वास और क्षेत्रीय विकास की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, जल स्रोतों और रोज़गार से जुड़ी चिंताएं साझा कीं, जिन पर परियोजना प्रबंधन और अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिए। यह जनसुनवाई परियोजना की पर्यावरणीय प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा थी और पूरी पारदर्शिता व सहभागिता के साथ संपन्न हुई।