Trending Nowशहर एवं राज्य

VIRAL VIDEO : मंत्री पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक किया पीछा ..

VIRAL VIDEO : Deadly attack on minister, villagers chased him for one kilometer…

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में बड़ा हंगामा हो गया, जब ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार के काफिले पर हमला कर दिया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव की है। इस हमले में मंत्री का बॉडीगार्ड घायल हो गया और सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आईं।

मंत्री श्रवण कुमार दो दिन पहले सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया भी मौजूद थे। करीब आधे घंटे तक संवेदना व्यक्त करने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी असामाजिक तत्वों ने काफिले पर अचानक हमला बोल दिया।

गांव वालों के गुस्से का आलम यह था कि उन्होंने करीब एक किलोमीटर तक मंत्री के काफिले का पीछा किया। हालांकि मंत्री और विधायक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 

 

 

Share This: