MURDER UPDATE : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वालों का दिखा पहली बार चेहरा, देखें …

For the first time, the faces of the perpetrators of the Sidhu Musewala murder case, see …
डेस्क। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पुलिस कई कड़ियां जोड़ रही है. खुलासे-दर-खुलासे हो रहे हैं. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. अब पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगी है. इसमें दो गैंगस्टर दिखाई दे रहे हैं. ये फुटेज पेट्रोल पंप की है. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि दोनों गैंगस्टर हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बीसला के पेट्रोल पंप पर बोलरो गाड़ी में तेल डलवाने आए थे. पुलिस मानकर चल रही है कि ये वही बोलेरो है, जिसका इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया था.
पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या से थोड़ी देर पहले के हैं. दोनों गैंगस्टर सोनीपत के बताए जा रहे हैं. पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि बोलेरो की ड्राइवर सीट से जो शख्स उतर रहा है, वह गैंगस्टर जांटी है, जबकि उसके साथ जो दूसरा गैंगस्टर दिखाई दे रहा है, उसकी पहचान सोनीपत के खरखौदा के पर्वत फौजी के तौर पर हुई है.
CCTV के जरिए नाम और पहचान मालूम होने के बाद सोनीपत पुलिस से इन दोनों गैंगस्टरों की पूरी डिटेल निकलवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद से बीती रात पकड़े गए नसीब खान नाम का शख्स बोलेरो से इन लोगों को लेकर आया था.
बोलेरो में दोनों गैंगस्टर के मौजूद होने से पुलिस की जांच इस दिशा में बढ़ गई है कि इसी गाड़ी के जरिए गैंगस्टर पंजाब गए. इसके साथ ही हरियाणा के इन गैंगस्टरों ने वारदात में सहयोग किया है.
पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिस बोलेरा का इस्तेमाल किया गया था, वह राजस्थान के सीकर से मंगवाई गई थी. ये गाड़ी हनु्मानगढ़ के जरिए पंजाब भेजी गई थी.