MURDER BREAKING : अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, चोट के बहाने पहुंचे थे हमलावर

MURDER BREAKING: Doctor shot dead in hospital, attackers had arrived on the pretext of injury
दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात दिल्ली के जैतपुर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक दो हमलावर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चोट लगी है. ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई. जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में गए, उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसलिए पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है.
जंगपुरा में भी हुआ था डॉक्टर का मर्डर
दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का एक मामला 5 महीने (मई) पहले भी सामने आया था. दिल्ली के जंगपुरा में 65 साल डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की 10 मई को उनकी घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे. इनमें 4 नेपाली थे.
24 साल से घर में काम कर रही थी मेड
जंगपुरा डॉक्टर हत्याकांड की मास्टरमाइंड डॉक्टर पॉल के घर काम करने वाली मेड बसंती थी, जो 24 साल से उनके घर काम कर रही थी. परिवार ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि 24 साल तक जिस महिला को घर में रख कर सब कुछ दिया. वहीं घर के मालिक की जान की दुश्मन बन जायेगी.