Municipal elections: भाजपा प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, कांग्रेस कैंडिडेट निर्विरोध निर्वाचित
Municipal elections: आरंग. नगरीय निकाय चुनावों में जहां एक तरफ भाजपा के प्रत्याशियों को वॉकओवर मिल रहा है और निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आरंग विधानसभा के समोदा नगर पंचायत में भाजपा के साथ बड़ा खेला हो गया है. यहां वार्ड नंबंर 15 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमलाल मिरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी सत्येंद्र चेलक निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए हैं.
Municipal elections: इस घटना क्रम से भाजपा में खलबली मच गई है. नाम वापसी के बाद भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मिरी गायब हो गए थे. भाजपा समोदा मंडल ने हेमलाल के अपहरण होने की शिकायत आरंग पुलिस थाना में दी थी, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सत्येंद्र चेलक और उनके भाई संजय चेलक पर हेमलाल मिरी को अगवा करने का आरोप लगाया गया था. इधर भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमलाल शनिवार देर शाम अपने पिता के साथ आरंग थाना पहुंचे और भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर उनके और उनके परिवार पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है.