Trending Nowशहर एवं राज्य

नगर पालिका उप निर्वाचन : 16 दिसम्बर से भरे जायेंगे नामांकन, मतदान 9 जनवरी व मतगणना 12 जनवरी को

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में पार्षदों केे रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसम्बर से नामांकन भरे जायेंगे, मतदान 09 जनवरी को एवं मतगणना 12 जनवरी को होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 वार्ड पार्षद के पदों पर उप निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार-पुनरीक्षण के पश्चात 06 दिसम्बर 2022 को अंतिम प्रकाशन कर उप निर्वाचन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के निर्वाचन दलीय आधार पर होंगे। मतदान मतपत्र द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटी से कराया जायेगा। नगर पालिका के ऐसे क्षेत्रों में जहां निर्वाचन संपन्न होना है निर्वाचन की घोषणा की तारीख से निर्वाचन कार्यवाही संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 20(2) (क), छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 36(2) (क) एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 21 के अनुसार उप निर्वाचन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया। जिसके अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 16 दिसम्बर को प्रात: 10:30 बजे संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 16 दिसम्बर को ही सवेरे 10.30 बजे किया जाएगा। नामनिर्देशन पत्र 16 दिसम्बर प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त की जाएगी।
नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गयी है। नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 दिसम्बर पूर्वान्ह 10 बजे से की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन अभ्यर्थिता वापसी के बाद 26 दिसम्बर को किया जाएगा। नगर पालिका उप निर्वाचन हेतु मतदान (यदि आवश्यक हो) 9 जनवरी 2023 सोमवार प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 12 जनवरी 2023 गुरूवार को प्रात: 9 बजे से की जाएगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: