
CG BIG NEWS : Panchayat secretary suspended …
मुंगेली। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत झिरिया सचिव तातूराम कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय द्वारा की गई।
कलेक्टर कुंदन कुमार लगातार पीएम जनमन के तहत पीएम आवास योजना में विशेष प्रगति लाने के निर्देश दे रहे थे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि झिरिया पंचायत की प्रगति बेहद धीमी और असंतोषजनक है। सचिव तातूराम कौशिक ने न केवल कार्य में रुचि नहीं ली, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की।
इसी को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत लोरमी निर्धारित किया गया है और इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
डिंडोरी सचिव कुशराम पटेल को झिरिया पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।