RA STUDIO HOSTAGE : मुंबई के पवई में बंधक कांड का अंत, फायरिंग में किडनैपर रोहित आर्य की मौत

Date:

RA STUDIO HOSTAGE : Hostage incident ends in Mumbai’s Powai; kidnapper Rohit Arya killed in firing

मुंबई। पवई के आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी रोहित आर्य की मौत हो गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग में उसे गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब पूरी घटना की जांच कर रही है और ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

ऑडिशन के बहाने रचा किडनैपिंग प्लान

जानकारी के मुताबिक, रोहित आर्य ने खुद को यूट्यूबर बताते हुए पिछले कुछ दिनों से बच्चों का ऑडिशन ले रहा था। गुरुवार को उसने 100 में से 80 बच्चों को घर भेज दिया और 17 बच्चों समेत 19 लोगों को अंदर बंधक बना लिया। बच्चों के शीशे से झांकने पर आसपास के लोगों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड और QRT की सटीक कार्रवाई

मुंबई पुलिस, ATS और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया। फायर ब्रिगेड ने पुलिस को पहली मंजिल तक पहुंचाने के लिए सीढ़ी लगाई और पुलिस ने बाथरूम के रास्ते अंदर प्रवेश किया। करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन में सभी बच्चों को सकुशल बचा लिया गया।

फायरिंग के बाद अस्पताल में मौत

ऑपरेशन के दौरान रोहित आर्य ने एयरगन से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे काबू करने के लिए गोली चलाई। गंभीर रूप से घायल रोहित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके पास से एयरगन और कुछ केमिकल पदार्थ बरामद किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है।

बच्चों को भेजा गया काउंसलिंग के लिए

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनका मेडिकल परीक्षण पूरा कर लिया गया है। फिलहाल सभी को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोहित मानसिक रूप से अस्थिर था और उसने यह सब ‘प्लान के तहत’ किया था।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...