देश दुनियाTrending Now

Mumbai Fire: मुंबई के 24 मंजिला इमारत में लगी आग, हादसे में एक महिला की मौत और 18 घायल

Mumbai Fire: नई दिल्ली। मुंबई के दहिसर में एक 24 मंजिला इमारत में आग (Mumbai Fire) लगने से एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि दहिसर पूर्व के शांति नगर स्थित न्यू जनकल्याण सोसाइटी में दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, 24 मंजिला इमारत में लगी आग में से 36 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 19 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आग लगने से एक महिला की मौत
रोहित अस्पताल में भर्ती सात लोगों में से एक महिला की मौत हो गई। इनमें से एक पुरुष की हालत गंभीर है। अन्य की हालत स्थिर है। घायलों में से दस को नॉर्दर्न केयर अस्पताल और एक-एक को प्रगति अस्पताल और शताब्दी अस्पताल ले जाया गया।

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
अधिकारी ने बताया, शाम करीब 4.30 बजे आग को चारों तरफ से घेर कर बुझाना शुरू कर दिया और शाम 6.10 बजे पूरी तरह से बुझा दिया गया। आग जमीन से चौथी मंजिल तक बिजली की तारों और केबलों के साथ-साथ बेसमेंट में दो कॉमन बिजली मीटर केबिन तक ही सीमित थी। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Share This: