सांसद गोमती साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कीं मुलाकात, बदहाल सड़कों की दिखाई तस्वीरें

पत्थलगांव। सांसद गोमती साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कटनी-गुमला एनएच-43 की बदहाली की तस्वीरें दिखाई। सांसद ने सड़कों की बदहाली की तस्वीरें परिवहन मंत्री को दिखाई। रायगढ़-सारंगढ़ NH-153 की लेट लतीफी की भी जानकारी दी। साथ ही सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा का भी मामला उठाया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों की समस्या को गंभीरता से सुना। मंत्री, सांसद और सड़क परिवहन के अधिकारियों के साथ 7 दिवस में होगी उच्च स्तरीय बैठक।