chhattisagrhTrending Now

पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत, घर में पसरा मातम

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र में सड़क हादसे में मां-बेटे की जान चली गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार 15 दिसंबर की शाम को अमेठी घाट के पास हुई, जब साहू परिवार तुरतुरिया से पूजा-अर्चना कर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। मृतकों में 29 वर्षीय रश्मि साहू और उनका 5 वर्षीय बेटा दिव्यांश साहू शामिल हैं, जबकि पति अभयलाल साहू गंभीर रूप से घायल हैं। घायल का पलारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा तब हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल को सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पलारी के साहू परिवार के सदस्य संतोष साहू (अभयलाल के बड़े भाई) ने परिवार सहित तुरतुरिया में पूजा और बलि अर्पण का कार्यक्रम रखा था।

अभयलाल अपनी पत्नी रश्मि और बेटा के साथ मोटरसाइकिल से शाम को घर लौट रहे थे, जबकि उनकी बेटी अपने बड़े पापा के साथ बड़ी गाड़ी से घर आ रही थी। तभी देर शाम अमेठी घाट के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में रश्मि साहू 29 साल और उनके बेटे दिव्यांश 5 साल को सिर में गंभीर चोट आईं। पीछे से आ रहे परिवार के अन्य सदस्य उन्हें पिकअप वाहन से पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना से पलारी क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल अभयलाल साहू का इलाज पलारी अस्पताल में जारी है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: