100 से अधिक ग्रामीण हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम खुटेरी रंग में 100 से अधिक ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. बीते 2 दिनों में 110 से अधिक ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित मिले हैं, जिनका इलाज गांव के ही ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थायी कैंप लगाकर किया जा रहा है. बताया जा रहा कि सभी ग्रामीण गांव के एक शादी समारोह में पानी पीने के बाद बीमार हुए हैं.
कुछ मरीजों को गुंडरदेही सीएचसी में भर्ती किया गया है. सीएमएचओ डॉ. महेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि गांव में बीते शनिवार को एक शादी समारोह में गांव के ग्रामीण शामिल हुए थे. इसके बाद से लगातार ग्रामीणों में उल्टी-दस्त की शिकायत सामने आने लगी. बीमार ग्रामीणों की स्थिति बेहतर है. गांव में अस्थायी शिविर लगाकर इलाज किया जा रहा है.