Trending Nowशहर एवं राज्य

कांकेर के जिला शिक्षा विभाग के दफ्तर में बंदरों का उत्पात

कांकेर। भीषण गर्मी में आम जनता ही नहीं जंगली जानवर भी परेशान हैं, जो अब भोजन पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है, जहां बंदर कार्यालय के अंदर घुस आए, जिसे देख कर कार्यालय के सभी स्टॉफ में हड़कंप मच गया.दरअसल, शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग के दफ्तर में सभी कर्मचारी अपने समय पर कार्यालय पहुंच कर कार्य में लगे हुए थे. इसी बीच एक बंदर दफ्तर के अंदर प्रवेश कर गया.

इस दौरान यहां मौजूद अपनी कुर्सी पर बैठ काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कम मच गया. सभी अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए. बंदर अंदर घुसने के बाद सीधे एक कक्ष की ओर जाने लगा. कुछ दूर चलने के बाद वापस आकर वह बैठा रहा.

इस बीच कार्यालय के कर्मचारियों ने उसे भगाने की कोशिश भी की, लेकिन भूखा बंदर दफ्तर में ही बैठा रहा. कुछ देर बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने उसे खाने की मिठाई दी.

लालच में बंदर दफ्तर से बाहर निकल कर मेन गेट के पास बैठ मिठाई का स्वाद लेने लगा, जिसे देख एक अन्य बंदर भी आ पहुंचा आया, जिसके बाद बंदर को भगाया गया.

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: