Trending Nowशहर एवं राज्य

MOHAN BHAGWAT : मोहन भागवत बोले – स्वास्थ्य और शिक्षा आम लोगों की पहुंच से बाहर, सेवा से पेशा बन गए अस्पताल व स्कूल

MOHAN BHAGWAT: Mohan Bhagwat said – Health and education are out of reach of common people, hospitals and schools have turned from service to profession

इंदौर, 11 अगस्त 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा अब आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं। उन्होंने यह बात इंदौर में परोपकारी संस्था ‘गुरुजी सेवा न्यास’ द्वारा स्थापित माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में कही, जहां कैंसर उपचार किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

भागवत ने कहा कि पहले स्वास्थ्य और शिक्षा को ‘सेवा’ माना जाता था, लेकिन अब इनका व्यवसायीकरण हो गया है। “ये न सस्ते हैं और न ही सुलभ। खासकर उन लोगों के लिए जो केवल वेतन के भरोसे जीते हैं,” उन्होंने कहा।

आरएसएस प्रमुख ने अपने बचपन का अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक बार मलेरिया के दौरान उनके शिक्षक खुद घर आए और जंगली जड़ी-बूटियों से उनका इलाज किया। “पहले शिक्षक अपने छात्रों की चिंता करते थे और डॉक्टर बीमारों का इलाज सेवा भाव से करते थे, लेकिन अब शिक्षा और चिकित्सा दोनों पेशा बन गए हैं,” उन्होंने कहा।

भागवत ने कहा कि कॉर्पोरेट युग में स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं केंद्रीकृत हो गई हैं, जिससे आम लोगों को इसका लाभ लेने के लिए दूर जाना पड़ता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा की सख्त जरूरत है।

 

 

 

 

 

Share This: