नशे में दौड़ाई कार, ट्रक से हुई भिड़ंत, हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत, एक अन्य घायल

भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। कार और ट्रक की भिड़ंत में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक शख्स को गंभीर चोटें आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कार में सवार 5 युवक नशे में थे। वहीं तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चार युवकों की कार के अंदर ही मौत हो गई।JCB मशीन-आयरन कटर की मदद से युवकों का शव निकालना पड़ना। हादसे में एक घायल है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।