विधायक के गनमैन ने अफसर की पत्नी को पीटा, गाली-गलौज की, एसएसपी ने दिए जाँच के आदेश

Date:

यूपी। बीजेपी विधायक संगीत सोम के गनर की दबंगई का मामला सामने आया है। मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के राजनगर कॉलोनी में गनर सत्येंद्र ने मामूली विवाद पर एक महिला को जमकर पीटा और गाली-गलौज की। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरठ के राजनगर कॉलोनी में नागेंद्र कुमार अपनी पत्नी सविता और दो बेटे अक्षत और कार्तिक के साथ रहते हैं। नागेंद्र आर्मी में डीएससी के पद पर आगरा में तैनात हैं। सविता ने बताया कि उन्होंने छह साल पहले कॉलोनी में मकान बनाया था। उनके सामने का प्लॉट खाली पड़ा है, जिसमें से वह अपने कपड़े सुखाती है। बताया जाता है कि इसी कपड़े सुखाने की बात को लेकर विवाद हो गया और संगीत सोम के गनर ने महिला के साथ पहले गाली गलौज की और फिर जब विवाद बढ़ गया तो मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद एक शख्स ने गनर की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं अब महिला अपनी तहरीर लेकर थाने पहुंच गई। हालांकि इस मामले में पुलिसवाले भी सिपाही का साथ देते दिखे और एक क्रॉस तहरीर सिपाही से भी ले ली। तीन दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले में एसएसपी ने सिपाही पर जांच बैठा दी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related