विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद अंजनी राधे श्याम विभार ने किया स्कुलपारा मे 20लाख के जल आपूर्ति नए पाइप लाइन कनेक्शन विस्तार कार्य का शुभारंभ
उत्तर विधानसभा के डब्ल्यू आर कॉलोनी के वीरांगना अवंती बाई वार्ड अंतर्गत डब्ल्यू आर एस कॉलोनी स्कूल पारा का सघन दौरा किया साथ ही रहवासियों से उनके मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत हुए इसके अलावा क्षेत्र के बने कॉलोनियों के गार्डन के सफाई के निर्देश दिए स्कूल पारा के रहवासियों द्वारा पूर्व में जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत हुई थी जिस पर श्री जुनेजा ने कार्यवाही करते हुए 20लाख के पाइप लाइन कनेक्शन कार्य का विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर शुभारंभ किया यह क्षेत्र रेलवे के अधीन होने से सरकारी कामकाज पर खासा असर पड़ता है स्थानीय जन प्रतिनिधियों का अधिकार क्षेत्र सीमित होने के कारण लोक हित के कार्य बाधित होते है ऐसे में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने तत्परता से क्षेत्रवासियों के समस्याओं को देखते हुए 70सालो से निवासरत लोगो के लिए पुराने पाइपों के खराब होने के कारण जल आपूर्ति बाधित होती थी जिसके निराकरण में ओवरब्रिज स्कुलपारा से आर.पी.एफ.बैरक के पीछे की बस्तियों तक नए पाइप लाइन कनेक्शन किए जाएंगे क्षेत्रवासियो ने बहुलंबित मांग पूर्ण होने उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया श्री विधायक ने क्षेत्रवासियो को बधाई दी इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद अंजनी राधे श्याम विभार,युद्धिष्ठर नायक, डी श्री निवास,सूरज नायक,वरुण सोना,मकरंद तांडी,गौतम बाघ,लोकेश हरपाल,नितिन महानंद,विनोद महानंद,लक्ष्मण सोनी, आकाश सोनी, भरत हरपाल,संतोषी महानंद,ममता सोनी,अंबिका। महानंद ,पुष्पांजलि नायक सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।