Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR : रायपुर सेंट्रल जेल में विधायक देवेंद्र यादव की चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मुलाकात, सरकार पर गंभीर आरोप

RAIPUR: MLA Devendra Yadav meets Chaitanya Baghel and Kawasi Lakhma in Raipur Central Jail, makes serious allegations against the government

रायपुर, 7 अगस्त 2025. भिलाई नगर विधायक और कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और विधायक कवासी लखमा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए यादव ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

देवेंद्र यादव ने कहा कि कवासी लखमा की आंखों में सूजन है और पानी आ रहा है, लेकिन जेल प्रशासन न तो उनकी ओर ध्यान दे रहा है और न ही इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत चैतन्य बघेल और लखमा को जेल में मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रही है।

“भूपेश बघेल ने पूंजीपतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, और अब उसकी सजा उनके बेटे चैतन्य बघेल को दी जा रही है,” – देवेंद्र यादव

यादव ने यह भी कहा कि चैतन्य बघेल पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

बिहार की राजनीति और चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना –

AICC सचिव और बिहार प्रभारी के रूप में देवेंद्र यादव ने बिहार की राजनीति पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिहार में सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से SIR (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया चलाई जा रही है।

“चुनाव आयोग अब भाजपा के लिए काम कर रहा है। 65 लाख वोटरों के नाम काट दिए गए हैं। अगर समय पर पुनरीक्षण होता तो हम स्वागत करते, लेकिन चुनाव के समय नाम काटने की मंशा जनता समझ चुकी है,” – देवेंद्र यादव

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर मजबूती से लड़ाई लड़ रही है और लोकतंत्र के खिलाफ हो रही हर साज़िश को जनता के सामने लाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: