एक्शन मोड में विधायक अनुज शर्मा,अवैध शराब के मामले में 117 लोगों को धरसीवां पुलिस ने दबोचा

रायपुर। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद से लगातार एक्शन मोड में विधायक अनुज शर्मा नजर आ रहे हैं। एमएलए शर्मा ने जैसा पहले कहा था वैसा दिखाई दे रहा है। शराब कोचियों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। 117 लोगों को धरसीवां पुलिस ने दबोचा है।
इसी तरह विधायक निधि के कई काम विधायक शर्मा द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। बुनकर सोसाइटी के लोगों से मिलकर मांगे सुन रहे हैं। इस दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा अपने लोकप्रिय विधायक अनुज शर्मा का लड्डूओं से तौला कर भव्य स्वागत किया जा रहा है।