Trending Nowशहर एवं राज्य

मितानिन सम्मान समारोह एवं सीसी रोड़ निर्माण भूमिपूजन में पहुँचे-श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा

संजय महिलांग नवागढ़
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत मोहरेंगा में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह व भूमिपूजन में मुख्यअतिथि मान. श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए…
सर्वप्रथम माँ सरस्वती की शैलचित्र में विधिवत पूजा अर्चना माल्यार्पण कर मुख्य मार्ग से प्रायमरी स्कूल मिडिल स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल से हॉस्पिटल तक पहुँच मार्ग लम्बाई 330 मीटर निर्माण कार्य 19.97 लाख का भूमि पूजन किया गया साथ मितानिन बहनों को श्रीफल और शॉल भेंट सम्मानित किया गया इस अवसर पर कहा-छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है।मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है इस अवसर पर कमलेश पांडेय,अभिषेक तिवारी, अंसुल पांडेय, अविकल पांडेय,श्रीमती रमा साहू (ब्लाॅक अध्यक्ष महिला कांग्रेस), तुलसी साहू(सरपंच प्रतिनिधि बालसमुंद) रामा साहू (सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बालसमुंद), रामजी साहू, श्रीराम साहू, राजा राम साहू,बंटी, प्रतिक तिवारी, कैलास साहू( सरपंच प्रतिनिधि ढारा)भगवानी निषाद (सरपंच प्रतिनिधि मोहरेंगा),आगेश्वर ध्रुव, मन्नू साहू(उप सरपंच मोहरेंगा),जितेंद्र साहू सरपंच (करचुवा सरपंच) , प्रतिक तिवारी, बंटी चंद्रकार केशव साहू, जितेंद्र साहू, कौशल साहू, हीरालाल साहू( उपसरपंच बालसमुंद) जेठू साहू,राजकुमार साहू, शिव पाठक (सरपंच भैंसा) श्रीमती प्रमिला ध्रुव (पंच ), श्रीमती झुना बाई, हिलन बाई, प्यारी बाई, जानकी साहू, विजय यादव सीएल शर्मा ( प्राचार्य), चंद्रिका (CSC), शिक्षक गण सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी रहे उपस्थित।

Share This: