Trending Nowदेश दुनिया

जज पर सवाल उठाना CM ममता बनर्जी को पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

कोलकाता। जज पर ही सवाल उठाने के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सीएम ममता पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि ममता ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार के बाद कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के लिए जज बदलने की मांग की थी।

उनकी याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति कौशिक चंदा के कामों पर सवाल उठाते हुए भाजपा के सक्रिय सदस्य बताए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव याचिका पर फैसले के राजनीतिक निहितार्थ होंगे, इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि विषय को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा दूसरी पीठ को सौंप दिया जाए।

वहीं आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ममता बनर्जी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता सुवेंदुअधिकारी ने ममता बनर्जी को मात दी थी, लेकिन ममता बनर्जी हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने सुवेंदु अधिकारी की जीत के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और चुनाव आयोग पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: