Trending Nowशहर एवं राज्य

क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर NMDC के GM से मिले मुड़ामी

रायपुर. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ NMDC के GM गोविन्दराजन से मिले.

इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व जरुरतों के विषय में चर्चा की। मुड़ामी ने प्रमुख रूप से किरंदुल अस्पताल में ईलाज के लिये मरीजो को एम्बुलेंस की सुविधा हर गांव तक पहुंचाने की बात कही।

उन्होंने हर वर्ग व हर समाज के मरीजों को NMDC अस्पताल में मुफ्त में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। मुड़ामी ने nmdc से क्षेत्र के समग्र विकास के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रबंधन से सभी मांगों को पूर्ण करने की मांग की।

इस दौरान सोनी कश्यप सरपंच महाराहुरनार ,गढ़मीरी सरपंच सोनी कोर्राम ,सोमडु कोर्राम , सुमित भदौरिया, अनिल नाग,मनोज छालिवाल व्यपारी संग अध्यक्ष किरंदुल, नजमुल हल,राजूनागराज राव एवम अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share This: