Trending Nowशहर एवं राज्य

शिव महापुराण सुनने पहुंचे महापौर ढेबर, प. प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद

रायपुर। गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में चल रही चम्पकेश्वर शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस परमपिता परमेश्वर की पवित्र कथा का श्रवण करने महापौर एजाज ढेबर पहुंचे। उन्होंने शिव महापुराण की कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले ) के मुखारविन्द से कथा का श्रवण किया।

महापौर एजाज ढेबर सहित नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दरलाल जोगी ने शिव महापुराण की पावन कथा का कथा स्थल पर श्रवण किया। महापौर एजाज ढेबर एवं एम आईसी सदस्य नागभूषण राव, आकाश तिवारी, सुन्दरलाल जोगी ने व्यास गद्दी पर विराजमान सुप्रसिद्ध शिव महापुराण के कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं परमपिता परमेश्वर के श्रीचरणों में राजधानी रायपुर शहर की जनता को जीवन में खुशहाली एवं उन्हें रायपुर को राजधानी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का शक्ति प्रदान करने हेतु विनम्र प्रार्थना की।

Share This: