Trending Nowशहर एवं राज्य

नाले में उतर गए महापौर, एजाज ढेबर ने उठाई गंदगी, बोले-रायपुर को सफाई में नंबर वन बनाना 2022 का लक्ष्य

रायपुर : रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने वो ड्रेस पहनी जो रायपुर के सफाईकर्मी पहनते हैं। वो काम भी किया जो सफाईकर्मी करते हैं। खुद बड़े से नाले में उतरे और उसे साफ किया। गंदा पानी नाले में बह रहा था, इसमें सफाईकर्मियों संग गंदगी उठाकर कचरा गाड़ी में डाला। आम लोग भी ये देखकर हैरान थे। ढेबर ने साल 2022 के पहले दिन कि शुरुआत हनुमान नगर के नाले की सफाई के साथ शुरू की। ढेबर ने इसके बाद कहा कि नगर निगम रायपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रयपुर की रैंकिंग को टॉप पर लाने की कोशिश में है। सफाई के इस अभियान में नगर निगम की कोशिश है कि रायपुर पहले नंबर पर हो। इसके लिए हम सफाई मित्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
रायपुर नगर निगम की तरफ से सुबह सफाई मित्रों (सफाईकर्मियों) के सम्मान का आयोजन भी किया। साल के पहले दिन शहर की गलियों सड़कों को साफ करने वाले कर्मचारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर एजाज ढेबर ने सम्मानित भी किया।

Share This: