
CG BREAKING: DFO Mayank Agarwal gets new responsibility, becomes COO of CHiPS …
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी और वर्तमान में कोरबा के डीएफओ (DFO) मयंक अग्रवाल का विभागीय स्थानांतरण करते हुए उन्हें मंत्रालय में नई जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मयंक अग्रवाल की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दी गई हैं।
अब मयंक अग्रवाल को मंत्रालय में सुशासन विभाग में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें चिप्स (CHiPS – Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है, जिसमें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।