Trending Nowशहर एवं राज्य

अचानक लगी भीषण आग से कई गाड़ियां खाक़

रायगढ़।  मंगलवार की शाम शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छातामुड़ा बाईपास में स्थित शिवम मोटर्स में अचानक आग लग जाने की घटना में कई गाडियां जलकर खाक हो गईं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने तकरीबन डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पा सकी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तकरीबन 6 बजे जूटमिल थाना क्षेत्र के छातामुडा बाईपास में स्थित शिवम मोटर्स में आगजनी की सूचना पर पुलिस टीम फायर और बिग्रेड मौके पर पहुंची थी और वहां तत्काल आग पर काबू पाने के लिये चार से पांच फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद वहां गाड़ियों में लगी आग को बुझाया गया।

शिवम मोटर्स में पहले एक गाड़ी में लगी थी, उसके बाद वहां बनने आई अन्य दो गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि समय रहते फायर बिग्रेड की टीम ने इसे बुझा दिया और घटना में कोई जनहानि नहीं हो हुई। हालांकि घटना में लाखों का नुकसान होनें की संभावना जताई जा रही है। आग लगने की संभावना के संबंध में शिवम मोटर्स के संचालक ने आग शार्ट सर्किट से लगना बताया है और नुकसान के संबंध में कंपनी के लोग ही जांच के बाद आंकलन करेंगे।

Share This: