देश दुनियाTrending Now

महाराष्ट्र के रत्नागिरी `में बड़ा हादसा स्टोरेज टैंक से निकलने वाले धुएं के चपेट में आने से 30 छात्र बीमार

मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी के प्लांट के स्टोरेज टैंक से निकलने वाले धुएं के संपर्क में कुछ छात्र आ गए। धुएं की चपेट में आने से करीब 30 छात्र प्रभावित हुए हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार इस बात की जानकारी पुलिस के हवाले से दी है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने बताया कि इस धुएं की चपेट में आने से 30 छात्र बीमार हुए हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: