जयपुर में बड़ा हादस: कोचिंग सेंटर में हुआ गैस लीकेज, एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश
नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़े हादसे की खबर है, जहां एक कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज हो गया। बताया जा रहा है कि रिसाव की वजह से एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश हो गई हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया है।
फिलहाल गैस लीकेज के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार जिस वक्त गैस लीकेज हुई, उस समय कई छात्र क्लास में मौजूद थे और पढ़ाई चल रही थी। तभी कमरे में अचानक तेज दुर्गंध फैली और देखते ही देखते कई छात्राएं बेहोश हो गईं।