बैकुंठपुर। जिले में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 16 यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं। अचानक मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और ऑटो नदी में पलट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं और ड्राइवर की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है।यह हादसा फिर एक बार ओवरलोड वाहनों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
