chhattisagrhTrending Now

आंधी के चलते बड़ा हादसा … बाल-बाल बचे राहगीर, आमानाका ओवरब्रिज पर लगे तीन बिजली खंभे गिरे

रायपुर। राजधानी में सोमवार दोपहर बाद 40-50 किमी की रफ्तार वाली आंधी के चलते जीई रोड पर आमानाका ओवरब्रिज पर लगे तीन बिजली खंभे गिर गए। इस घटना में इस हाईवे से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खंभे गिरने से सड़क पर अफरा-तफरी मची रही।और यातायात भी बाधित रहा। कोई जन हानि नहीं हुई‌ स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर लगे कई खंभे जंग खा रहे हैं, जो उनकी कमजोरी का संकेत है। घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची।

नगर निगम ने गिरे हुए खंभों को हटाने और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। इस घटना ने आने वाले बारिश के दिनों के लिए निगम और प्रशासन के लिए नई समस्या और काम सामने ला दिया है । इस इलाके की तरह पूरे शहर में भी पुराने सड़े जंग लग चुके सैकड़ो स्ट्रीट लाइट के खंभे हैं जिन पर भी ऐसा ही खतरा बना रहेगा । निगम आयुक्त ने बारिश पूर्व बड़े बड़े होर्डिंग के स्ट्रक्चर की मजबूती के लिए निर्देगिए हैं अब उन्हें इन पर कार्रवाई करनी होगी।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: