Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ा हादसा: ट्रेन के इंजन से टकराई कार, दो की मौत, चार गंभीर

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा में बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन के इंजन से एक कार टकरा गई है। कार में सवार 7 लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार बलौदा बाजार के रहने वाले हैं। यह घटना हिर्मी हथबंद रेल मार्ग पर भुजगहन रेलवे फाटक की है। दुर्घटना में सभी घायलों को सोहेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्‍थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस इस हादसे को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

वहीं कार और ट्रेन के इंजन से टक्‍कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्‍थल पर दौड़ पड़े। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे के बाद कार में सवार एक मृत महिला का शव फंस गया है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: