Maharashtra Election Voting : सभी 288 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान
Maharashtra Election Voting: विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य में दोपहर 1 बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोपहर से वोटिंग की स्पीड बढ़ेगी. राज्य के हर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान के लिए ले जाने का काम करते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके मुताबिक, विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और दोपहर 1 बजे तक राज्य में औसत मतदान 32.18 फीसदी हुआ है. दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत में गढ़चिरौली जिले ने राज्य में बाजी मारी है और यहां 50.79 फीसदी वोटिंग हुई है. उसके बाद हिंगोली जिले में 35.97 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक सबसे कम मतदान नांदेड़ जिले में 28.15 प्रतिशत हुआ, इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे जिले में 28.35 प्रतिशत मतदान हुआ.