Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

MAHAKUMBH 2025: Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu’s threat regarding Mahakumbh, security agencies alert

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ में हमला करने की धमकी दी है। पन्नू, जो कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख है, ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर यूपी सरकार और महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं जताई हैं।

पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

पन्नू ने 23 दिसंबर को मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों का बदला लेने की धमकी दी है। इन आतंकियों का एनकाउंटर पीलीभीत में हुआ था, जब यूपी और पंजाब पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। पन्नू ने वीडियो में यह धमकी दी कि वह महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर हमला करके इस बदले की कार्रवाई को अंजाम देगा। उसने विशेष रूप से 14 जनवरी 2025 (मकर संक्रांति), 29 जनवरी 2025 (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी 2025 (बसंत पंचमी) को शाही स्नान के दौरान हमला करने की योजना बनाई है।

सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप

धमकी मिलने के बाद यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों को सुनिश्चित किया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल, थल और नभ तीनों स्तरों से निगरानी की जाएगी। इसके लिए घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस, ड्रोन और फेस रिकॉग्निशन तकनीक से युक्त कैमरे लगाए जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था में खास इंतजाम

एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस बल को हर तरह से प्रशिक्षित किया गया है और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा मुख्यालय स्तर से की जा रही है। डिजास्टर मैनजमेंट, साइबर सुरक्षा और बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। पुलिस का मानना है कि महाकुंभ के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने पाएगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का हर संभव ध्यान रखा जाएगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद खालिस्तानी आतंकियों का खतरा

हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है, लेकिन पन्नू के द्वारा दी गई धमकी ने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। खालिस्तानी आतंकी संगठन के इस तरह के खुले धमकियों से पूरे प्रदेश में चिंता का माहौल है। यूपी पुलिस का कहना है कि वे महाकुंभ के आयोजन के दौरान पूरी तरह से तैयार हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: