MAHAKUMBH 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा कर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई

MAHAKUMBH 2025: Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai congratulated after discussing with Chief Minister Yogi Adityanath
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ 2025 के भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन के सफल समापन पर बधाई दी।
आज मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है।
साथ ही,…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 27, 2025
महाकुंभ में छत्तीसगढ़ श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेले में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस भूमि पर बने छत्तीसगढ़ मंडप में राज्य के लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश सरकार को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री साय ने उत्तर प्रदेश सरकार के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संत समाज के सान्निध्य में संपन्न महाकुंभ की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए पुनः शुभकामनाएं एवं साधुवाद दिया।