Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHAKAL MANDIR POLITICS : सीएम के बेटे ने महाकाल मंदिर में तोड़े नियम, भड़की कांग्रेस

MAHAKAL MANDIR POLITICS: CM’s son broke rules in Mahakal temple, Congress angry

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में नियमों के उल्लंघन का एक और मामला सामने आया है. इस बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र और सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपनी पत्नी और कुछ अन्य लोगों के साथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया, जो पिछले एक साल से आम भक्तों के लिए प्रतिबंधित है. यह घटना गुरुवार शाम की है, जब श्रीकांत शिंदे और उनका परिवार शिवलिंग के पास बैठकर पूजा करता हुआ देखा गया.

कांग्रेस ने इस मामले पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि सत्ता के मद में चूर भाजपा के नेता नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा, आम भक्तों को दूर से दर्शन करना पड़ता है, जबकि वीआईपी बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं. यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मंदिर की व्यवस्थाओं की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करता है.

महाकाल मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश का नियम शिवलिंग के संरक्षण और भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है. केवल पुजारी, अखाड़े के संत महंतों और कुछ चुनिंदा मंत्रियों को ही गर्भगृह में जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन वीआईपी द्वारा बार-बार इस नियम का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे मंदिर प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये कोई पहली बार नहीं है जब मंदिर के नियम तोड़े गए हैं. बीते चार महीनों में ये चौथी बार यह स्थिति आई है, जब वीआईपी ने गर्भगृह में प्रवेश किया. हैरानी की बात यह है कि इन घटनाओं पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है. जिला कलेक्टर, जो मंदिर समिति के अध्यक्ष भी हैं, हर बार यह कहकर बात टाल देते हैं कि मंदिर के प्रशासक इस मामले को देख रहे हैं.

महाकाल मंदिर में लगे कैमरों को भी इस तरह सेट किया गया है कि गर्भगृह में आने वाले व्यक्ति की पहचान मुश्किल हो जाती है. इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा किसके निर्देश पर किया गया है. कांग्रेस ने इसे एक बड़ी लापरवाही बताते हुए प्रशासन से पारदर्शिता की मांग की है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: