Mahadev Satta App : ऑनलाइन सट्टा रैकेट का फरार आरोपी गिरफ्तार, अब तक इतने आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट

Date:

Mahadev Satta App : रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े बड़े रैकेट के एक फरार आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था, उसे देवेंद्र नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने रायपुर के खपराभट्टी आमापारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी कोलकाता, गुवाहाटी (असम) और देहरादून जैसे शहरों से सट्टा संचालन में संलिप्त था।

22 आरोपी गिरफ्तार

Mahadev Satta App : इस मामले में अब तक पुलिस कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। महादेव एप के पैनलों से कोलकाता, गुवाहाटी (असम) और देहरादून में बैठकर पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656 तथा CRICK BUZZ 89 के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते झारखंड के 3, मध्यप्रदेश के 2, पंजाब का 1, उत्तर प्रदेश के 2, बिहार का 1 और छत्तीसगढ़ के 13 आरोपी शामिल हैं। इन सभी के कब्जे से पुलिस ने सट्टा कारोबार में उपयोग किए गए 112 मोबाइल फोन, 14 लैपटॉप, 04 राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 03 चेकबुक, 01 सिक्योरिटी कैमरा, 04 पावर एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया गया था। साथ ही सट्टा से जुड़े हिसाब-किताब और उपकरणों सहित कुल 55 लाख रुपये का माल जब्त किया गया था।

ऐसे हुई गिरफ्तारी
Mahadev Satta App : गिरफ्तार आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी (31 वर्ष) निवासी खपराभट्टी आमापारा थाना आजाद चौक घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शहर में छिपा हुआ है। इस पर देवेंद्र नगर पुलिस और साइबर यूनिट की टीम ने उसे धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जो सट्टा नेटवर्क से जुड़े साक्ष्यों के रूप में सामने आए हैं। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7, बीएनएस की धाराएं 318(4), 61(2), 112(2), 336, 338, 346, और भारतीय तार अधिनियम की धारा 25 सी के तहत मामला दर्ज है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...