Mahadev App Scam: नई दिल्ली। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ा निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने फरार चल रहे आरोपी रवि उप्पल को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। रवि उप्पल महादेव सट्टा ऐप के मुख्य संचालकों में से एक माना जाता है और लंबे समय से विदेश में छिपा हुआ है। ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अब एजेंसी उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई तेज कर सकती है।
