लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट : गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट, घायलों से मिले सीएम चन्नी

लुधियाना : लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट को लेकर केन्द्र सरकार भी गंभीर है। गृह मंत्रालय ने इस मामले में पंजाब पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। गुरुवार दोपहर हुए धमाके में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गये। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी लुधियाना पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मामले की जांच कराने और दोषियों को बख्शे नहीं जाने का भरोसा दिलाया है। धमाके के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है और जांच चल रही है।
उधर, पुलिस और फोरेंसिक टीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर जांच में जुट गई है। NIA की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस वक्त कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन बाहरी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता।
कोर्ट परिसर में क्या हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। धमाके के कारण ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि बम लगाते वक्त ही विस्फोट हुआ, जिसमें हमलावर भी मारा गया।