LPG CYLINDER PRICE HIKE : महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका, घरेलू LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़े

Another blow to the common man troubled by inflation, the price of domestic LPG cylinders increased again
रायपुर/नई दिल्ली। देश में पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका लगा है। किचन पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत अब 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। LPG सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं। LPG सिलेंडर के दाम ऐसे वक्त में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है।
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़े –
बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था। अब एक बार फिर से लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। अब दाम बढ़ने के बाद घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है।
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम भी हाल में बढ़े –
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई थी. तेल कंपनियों ने 1 मई को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई। इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये थी। साथ ही 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई। इससे पहले अप्रैल महीने की शुरूआत में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 250 रुपए का इजाफा हुआ था, जिसके बाद ये कीमत 2,253 रुपये हो गई थी।