![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/12/Breaking-News-29-11-750x450.jpg)
रायपुर। निकाय चुनाव के आ रहे परिणामों में कई जगह निर्दलीय प्रत्याशी तगड़ा झटका दे रहे हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उतई नगर पंचायत के तहत वार्ड क्रमांक 5 में भाजपा पार्षद विमला साहू के निधन के कारण उपचुनाव हुआ। आज आए परिणाम काफी चौकाने वाले रहे,यहां निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चंद्राकर जीते हैं। उन्हे 110 वोट मिले,दूसरे क्रम पर भी निर्दलीय सतीश पारख को 94,भाजपा के चंदू देवांगन को 78 और कांगे्रस प्रत्याशी सोनचंद को मात्र 35 वोट मिले और वे चौथे क्रम में रहे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के इलाके में हुए एक-एक वार्ड के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हार गए हैं।