आखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटी रकम, दोस्त से कह दिया था-ऑफिस का कैश मैं ही ले जाता हूं; यही सुनकर बदमाशों ने बनाया लूट का प्लान

रायपुर : रायपुर की पुलिस ने 4 जनवरी को राजेंद्रनगर इलाके में हुई एक लूट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने मिलकर लूट की घटना की प्लानिंग की थी और इस वारदात को अंजाम भी दिया था। मामले में पीडी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, होटल लाल बाग में केशियर का काम करने वाले मन्नू भाई पटेल ने शिकायत की थी। इनकी आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर बदमाशों ने 27 हजार रुपए लूट लिए थे।
इस केस में पुलिस ने 26 साल के महेश नायक, 21 साल के रोशन जाल, 19 साल के गोकुल जाल को गिरफ्तार किया है। यह सभी न्यू राजेंद्र नगर के उड़िया बस्ती इलाके के रहने वाले हैं। इस लूट कांड का मास्टरमाइंड महेश नायक है। महेश वारदात का शिकार हुए मन्नू भाई पटेल के दफ्तर के पास ही काम करता था, दोनों के बीच दोस्ती थी। बातचीत में मन्नू ने महेश से कहा था कि ऑफिस का कैश उसी के पास रहता है और वह अक्सर उसे अपने साथ ले जाता है। यही सुनकर महेश ने लूट की प्लानिंग की थी।
यह हुआ था उस दिन
4 जनवरी की शाम 6:00 बजे के आस-पास ऑफिस बंद हो जाने के बाद मन्नू भाई पटेल अपनी स्कूटी से घर जाने के लिए निकला था। उसके पास दफ्तर के 27000 रुपए से भरा बैग भी था। राजेंद्र नगर के श्मशान घाट के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही एक बाइक में सवार युवकों ने मन्नू भाई पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया, आंखों में मसाला चले जाने की वजह से मन्नू ने गाड़ी रोकी और आंखें पोंछने लगा। इतने में बाइक सवार युवकों ने बैग लूट लिया और वहां से भाग गए।
ऐसे आए पकड़ में
इस मामले में पुलिस लगातार होटल लालबाग और आसपास के इलाके में काम करने वाले युवकों पर नजर रखे हुए थी । मुखबीर से महेश के बारे में खबर मिली। पुलिस ने महेश से पूछताछ शुरू की महेश ने कबूला कि उसने अपने साथ ही रोशन जाल गोकुल जाल और कृष्ण के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था । इस घटना का आरोपी कृष्णा फिलहाल फरार है । पुलिस उसे भी ढूंढ रही है। आरोपियों के पास से लूट के 6500 रुपए और बैग, मन्नू के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। बाकी की रकम आरोपियों ने खर्च कर दी है।