Trending Nowशहर एवं राज्य

LOK SABHA ELECTION VOTING BREAKING : प्रदेश के 4 मतदान केंद्रों में 10 मई को दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग का आदेश जारी

LOK SABHA ELECTION VOTING BREAKING: Voting will be held again on May 10 in 4 polling centers of the state, Election Commission’s order issued.

मध्य प्रदेश के बैतूल में चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने आदेश जारी किए हैं. इन मतदान केंद्रों की सामग्री बस में आग लगने के कारण जल गई थी. बस में 6 मतदान केन्द्रों की सामग्री थी, जिसमें 2 मतदान केंद्र की सामग्री सुरक्षित बची थी. इस संबंध में चुनाव आयोग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है.

बैतूल के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 275-राजापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 276 डूडर रैयत, मतदान केंद्र क्रमांक 279-कुंदा रैयत और मतदान केंद्र क्रमांक 280-चिखलीमाल में 10 मई को दोबारा मतदान होगा.

चुनाव आयोग के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश को दिए गए आदेश में बताया गया है कि निर्वाचन के नियमों के अनुसार 29-बैतूल (एसटी) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी भौतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखने के बाद चार मतदान केंद्रों पर 7 मई मंगलवार को मतदान हुआ था, जिसे शून्य माना जाता है और 10 मई, 2024 शुक्रवार को पुनर्मतदान किया जाएगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों से मतदान कर्मियों को लेकर आ रही बस में आग लगने से मतदान सामग्री जल गई थी, जिसमे 2 केंद्रों की सामग्री सुरक्षित है और 4 केंद्रों की अलग अलग मतदान सामग्री जल गई थी. हमने इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दी थी, जिसमें आयोग द्वारा 4 मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान की घोषणा की गई. हमने सभी अभ्यर्थी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक ली और एक एक बिंदु पर ब्रीफिंग की. मध्यप्रदेश में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में चुनाव हुआ था.

Share This: