Trending Nowशहर एवं राज्य

LOK SABHA ELECTION 2024 : दो कद्दावर नेताओं के बेटा-बेटी आमने-सामने, इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला

LOK SABHA ELECTION 2024: Son and daughter of two powerful leaders face to face, interesting contest on this seat

लोकसभा चुनाव में इस बार समस्तीपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीट पर 12 मई को चुनाव होने हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खास बात यह है कि इस सीट पर दो कद्दावर नेताओं के बेटा-बेटी चुनावी मैदान में हैं। यह दिलचस्प मुकाबला एनडीए ओर महागठबंधन के बीच उम्मीदवारों के बीच होने वाला है। इस प्रकार से समस्तीपुर सीट पर सभी की नजर बनी हुई है।

दो मंत्रियों के बेटे-बेटी के बीच मुकाबला आपको बता दें, एनडीए ने जहां इस सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने सन्नी हजारी को कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतारा है। सन्नी हजारी बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं। इस तरह नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बेटे-बेटी के बीच ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। एक एनडीए की और से दूसरा महागठबंधन की ओर से।

शांभवी चौधरी ने 19 अप्रैल को दाखिल किया नामांकन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। वहीं, सन्नी हजारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उधर, दोनों ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जनता को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

पहली बार चुनावी रण में भाग्य आजमा रही हैं एनडीए प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के नामांकन के बाद आयोजित आशीर्वाद सभा के दौरान एनडीए घटक दल के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। उस मंच पर महेश्वर हजारी कहीं नजर नहीं आए। समस्तीपुर सुरक्षित सीट से पहली बार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रही एनडीए प्रत्याशी शांभवी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं।

शांभवी ने दी मंत्री महेश्वर का नसीहत शांभवी ने मंत्री महेश्वर हजारी को नसीहत देते हुए कहा कि जो जिस पार्टी में होते हैं, उन्हें पार्टी धर्म का पालन करना चाहिए। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं होता राजनीति में। उनके पिताजी का भी हम आशीर्वाद मांगेंगे। वो हमारे एनडीए दल के ख़ास सदस्य हैं। वह उम्मीद करती हैं कि वह अपने राजनीतिक धर्म का पालन करेंगे।

 

 

 

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: