Trending Nowशहर एवं राज्य

LOK SABHA ELECTION 2024 : भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3.2 किलो सोना जब्त

LOK SABHA ELECTION 2024: 3.2 kg gold seized on India-Bangladesh border

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सोने की तस्करी को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ जवानों ने 2.35 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त किया है. बताया जाता है कि तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला भी किया, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जांबाजों ने डटकर उनका मुकाबला किया और तस्करों को उल्टे पैर भागने के लिए मजबूर कर दिया.

बीएसएफ ने बरामद किए सोने के 26 बिस्कुट –

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करों के हमले के बावजूद सोना की तस्करी को नाकाम किया. घटना रविवार की है. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर तस्कर वापस भागने को मजबूर हो गये. इस अभियान में बीएसएफ ने सोने के 26 बिस्कुट बरामद किए हैं. इसका वजन लगभग 3.2 किलोग्राम है. सोने की कीमत करीब 2.35 करोड़ रुपए आंकी गयी है.

मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर बीएसएफ ने की कार्रवाई –

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिरों से उन्हें सूचना मिली थी कि सीमा चौकी हालदारपाड़ा इलाके से सोने की तस्करी की कोशिश हो सकती है. इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ की 32वीं बटालियन के जवानों ने वहां पर निगरानी और बढ़ा दी. इसी बीच, बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर कुछ तस्करों की गतिविधि देखी. उनके पास धारदार हथियार भी थे.

आत्मरक्षा के लिए जवानों ने की हवाई फायरिंग, भागे तस्कर –

हथियारों से लैस तस्करों को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने चुनौती दी. इसके बाद तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. उनके कुछ साथी धारदार हथियार लेकर बीएसएफ के जवानों की ओर बढ़ने लगे. आत्मरक्षा के लिए बीएसएफ के जवानों ने हवाई फायरिंग की. इस कार्रवाई से घबराकर तस्कर वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले. इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ को सोने के 26 बिस्कुट मिले. सोने के बिस्कुटों को बानपुर स्थित कस्टम्स विभाग के कार्यालय के हवाले कर दिया गया है.

 

Share This: